सासाराम, अगस्त 6 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांदी गांव में खेत की जुताई कर रहे किसान को गाली गलौज करते हुए खदेड़ दिया। मामले में किसान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी निवासी केश्वर सिंह को बंदोबस्ती वाद संख्या 2/93-94 के माध्यम से बांक मौजा के खाता संख्या 951 प्लांट संख्या 834 में 50 डिसमिल जमीन मिली थी। जिस पर वे वर्षों से खेती कर रहे थे। सोमवार की दोपहर किसान उक्त जमीन को जोत रहे थे। तभी जतन बिगहा निवासी सोनू यादव व मधु यादव ने अपना हक जताते हुए जोत कोड़ करने से मना किया। बताया कि किसान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...