हरदोई, नवम्बर 6 -- हरदोई। मल्लावां थाना क्षेत्र के राघोपुर के पास एक तेज रफ़्तार ऑटो ने गंगा स्नान से वापस आ रहे साइकिल सवार किसान को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए लाते समय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। माधौगंज थाना क्षेत्र के खंदरिया गांव निवासी सुरेंद्र खेती किसानी का काम करता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुरेंद्र गंगा स्नान के लिए बेरिया घाट गए थे और वहां से गंगा स्नान कर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान मल्लावां थाना क्षेत्र के राघोपुर के पास साइकिल सवार सुरेंद्र को आटो ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने हालात को गंभीर देखते हुए हरदोई के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर...