बिजनौर, जुलाई 14 -- डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बैठक की। जिसमें जनपद के उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी दशा में उर्वरकों की बल्क मात्रा में बिक्री ना की जाए और उर्वरक वितरण निर्धारित व्यवस्था के अनुसार समस्त आवश्यक अभिलेख पूर्ण करते हुए एक बार में किसानों को 5 बोरी प्रति कृषक से अधिक उर्वरकों की बिक्री न कि जाय। अगर लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई होना तय है। बैठक जिले के आपूर्तिकर्ता संस्था, थोक उर्वरक विके्रताओं द्वारा प्रतिभाग किया। सोमवार को बैठक में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह द्वारा उर्वरक आपूर्तिकता संस्था उर्वरक थोक विक्रेताओं को अवगत कराया कि जनपद मे सभी आवश्यक उर्वरको की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है एवं उर्वरकों की आवक बनी हुई है। वर्तमा...