कौशाम्बी, जनवरी 30 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी के फरीदपुर संवरों गांव में मंगलवार की शाम को किसान को ई-रिक्शा चालक ने रास्ते में बाइक खड़ी करने पर बेरहमी से पीटा। इससे किसान को गंभीर चोट आई है। फरीदपुर संवरो निवासी ओजप्रकाश पुत्र रामलाल मौर्य ने बताया कि मंगलवार की शाम को उनका बड़ा भाई मनोज कुमार खेत में काम कर रहा था। बाइक रास्ते में किनारे खड़ी थी। इसी दौरान गांव का ही देवेंद्र कुमार पुत्र रामकुंवारे अपने ई-रिक्शा से पहुंचा। आवाज दिया तो उसके भाई ने अपनी बाइक हटा ली। देवेंद्र ई-रिक्शा लेकर चला गया। कुछ दूर जाने के बाद देवेन्द्र ने ई-रिक्शा खड़ा किया और लाठी लेकर आया। जब तक उसके भाई कुछ समझ पाते, उनको पीटना चालू कर दिया। इससे उसके भाई के सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा...