रांची, अगस्त 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शुक्रवार दोपहर कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची। निदेशालय के अलग-अलग कोषांगों में जाकर उन्होंने विभागीय कर्मियों और अधिकारियों से उनके काम की जानकारी ली। किसान कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराने वाले किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी पूछा। इसी दौरान उन्होंने एक किसान को खुद अपने नंबर से फोन लगा कर समस्या के समाधान होने या नहीं होने के बारे में भी पूछा। जवाब में किसान ने समस्या का समाधान होने की बात कही। मंत्री ने राज्य के किसानों के लिए संचालित किसान कॉल सेंटर को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने का निर्देश दिया है। किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर 18001231136 पर राज्य के किसान कृषि से संबंधित किसी भी तरह की समस्या...