शामली, जून 29 -- कैराना। भाजपा नेता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष मनीष चौहान ने किसान देवेंद्र हत्याकांड में दिवंगत के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर वास्तविक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और कठोर कार्रवाई करने को कहा है। शनिवार को भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह के पुत्र एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान नगर के मोहल्ला आलकलां में दिवंगत किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर हत्याकांड के बारे में जानकारी ली, जिस पर मृतक के पुत्र उपेंद्र चौहान ने उन्हें बताया कि नौ जून की देर रात उनके पिता बदलूगढ़ में खेत पर बने अपने घेर में बैठे थे, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में उनकी ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन, अभी तक असल हत्या...