बागपत, जनवरी 30 -- बामनौली गांव में बुधवार को आयोजित पंचायत में दलित समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही बड़ौत तहसील में नायब तहसीलदार प्रकरण की जांच करा कर कार्रवाई न कराई गई तो डीएम बागपत कार्यालय पर धरना शुरू करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि बामनौली गांव में दलित समाज के लोगों की पट्टे की भूमि पर कब्जा किया जा चुका है जिसकी शिकायत के बाद भी पट्टे कब्जा मुक्त नहीं कराए गए है। उनकी पैमाईश तक नहीं कराई जा रही है। बताया कि 25 जनवरी को पट्टा धारक अनिल कुमार ने बड़ौत तहसील में अपने पट्टे की भूमि की पैमाईश कराने की मांग को लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचा तो वहां एसडीएम के न मिलने पर नायब तहसीलदार के सामने समस्या रखी तो इस पर अनिल के साथ दुव्र्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री पोर्टल तथा बड़ौत थाने पर भी दी गई, लेकिन अभी तक मामले में क...