मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- शुगर मिल में गन्ना लेकर जा रहे किसान पर कार सवार दो युवकों ने जानलेवा हमला कर हजारों की नगदी लूट ली। हमले में घायल किसान ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल किसान को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। साइड न मिलने पर कार सवारों ने हमला करने किया है। पीडित किसान ने कोतवाली पहुंच कर कार सवारों के विरूद्व तहरीर दी है। गांव जसौला निवासी किसान प्रमोद पुत्र मंगतराम सोमवार की शाम को ट्रैक्टर-ट्राली से गन्ना लेकर शुगर मिल में जाने के लिए निकला। मोचडी के समीप पहुंचा तो पीछे आई कार ने ओवर टेक कर ट्रैक्टर को रोक लिया। आरोप है कि ट्रैक्टर रूकते ही कार से उतरे दो युवको ने ट्रैक्टर में रखी लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। हमले में किसान घायल हो गया। मारपीट के बाद कार सवार उससे दो हजा...