मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- मोरना चीनी मिल में गन्ना लेकर गये किसान के साथ क्रेन चालक द्वारा दुर्व्यवहार करने पर किसानों मे रोष भड़क गया और घंटो हंगामा किया। माफ़ी के बाद समझाने पर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। मोरना स्थित दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना में शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा भोकरहेड़ी के किसान धंनंजय गन्ना लेकर आए थे। ट्रैक्टर ट्राली को चैन के पास खड़ी करने को लेकर कर्मचारी व किसान में कहासुनी हो गई थी। वहीं शनिवार को किसान धनंजय ने क्रेन चैन चालक पर गाली गलौज करने के आरोप लगाये। किसान के साथ अभद्रता करने को लेकर रोष भड़क गया। किसानों ने कार्रवाई की मांग को लेकर घंटो हंगामा किया। भाजपा नेता अमित राठी ने मिल के प्रधान प्रबंधक अजय राय को मौके पर बुलाकर घटना से अवगत कराया। कर्मचारी द्वारा गलती मान लेने के बाद मामले का ...