मऊ, नवम्बर 27 -- चिरैयाकोट । चिरैयाकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत करमी ट्यूवबेल चट्टी के पास एक दिन पूर्व तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा की चपेट में आने से मृत किसान के शव का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को गाजीपुर में अंतिम संस्कार किया गया। जबकि दुर्घटना के मामले में फरार ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गागनपुर अमरसेपुर निवासी 54 बर्षीय किसान विसर्जन राम मंगलवार की देर शाम साइकिल पर सवार होकर चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद मार्ग से होकर घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के करमी चट्टी स्थित ट्यूवबेल के पास तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा चालक ने साइकिल सवार किसान को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया था। ऑटो रिक्शा की ठोकर से 54 वर्षीय साइकिल सवार किसान विसर्जन की मौत हो गई थी। गुरुवार को...