मुरादाबाद, अप्रैल 11 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में किसान की चार बीघा मिर्च की फसल दो बार उजाड़ दी गई। पीड़ित किसान ने गांव के ही चार युवकों पर फसल उजाड़ने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। गांव समदा राम सहाय निवासी नौरतन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ते 27 मार्च 2025 को उसकी चार बीघा मिर्च की फसल उजाड़ दी गई। उस समय ग्राम प्रधान व अन्य लोगों से शिकायत की थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। आरोप है कि 8 अप्रैल की रात फिर से उसकी चार बीघा फसल उजाड़ी गई। पीड़ित किसान नौरतन ने दावा किया कि जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही सुरेश, राजू, सतीश और बॉबी ने उसकी फसल उजाड़ी है। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...