कौशाम्बी, मई 27 -- किसान के मकान को सोमवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। सेंध काटकर नकदी-गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। पड़ोसी के मकान में भी चोरी का प्रयास किया। हालांकि कामयाबी नहीं मिली। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सैनी थाना क्षेत्र के बनियन का पूरा मजरा माढ़ो निवासी शिव मोहन सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह और उनके परिवार के सदस्य खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर चांदी की पायल, कान का टप व डेढ़ लाख रुपये नकद उठा ले गए। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले अश्वनी कुमार के मकान को निशाना बनाया। चोर नकब लगाकर भीतर तो घुसे लेकिन, कुछ भी उनके हाथ नहीं लग सका। क्योंकि, नीचे के कमरों में गृहस्थी का कोई क...