पिथौरागढ़, अप्रैल 20 -- गंगोलीहाट। जीआईसी भूलीगांव निवासी मनीष चंद्र ने इंटर की बोर्ड परीक्षा राज्य मेरिट सूची में 16वां स्थान हासिल किया है। प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान मिलने पर विद्यालय व परिजनों में खुशी की लहर है। गंगोलीहाट के भूलीगांव इंटर कॉलेज के निर्धन छात्र मनीष चंद्र ने इंटर मीडिएट में प्रदेश की वरीयता सूची में 469 अंक प्राप्त कर 16 वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने हिंदी में 97, गणित में 96, फिजिक्स में 89, केमिस्ट्री में 95, व अंग्रेजी में 92 अंक प्राप्त किए। मनीष अपने गांव ओली गांव से प्रति दिन 5 किलोमीटर पैदल चल कर विद्यालय जाते हैं। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद पांडे खेती करते हैं माता कमला देवी गृहणी हैं। मनीष के दादा रेवाधर पांडेय लोनिवि से सेवा निवृत्त हैं,उनकी थोड़ी पेंशन से परिवार का गुजारा चलता है। मनीष ने हाईस्कूल मे...