अमरोहा, दिसम्बर 18 -- अमरोहा। परिवार में अंदरखाने चल रहे विवाद में 18 वर्षीय युवक ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कमरे में उसका शव पंखे के कुंडे में रस्सी से लटका मिला। अचानक आत्मघाती कदम उठाने के पीछे कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। मृतक को देर रात बिना पुलिस कार्रवाई सुपुर्दे खाक किए जाने की तैयारी चल रही थी। जवान बेटे के इस फैसले से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के शहर की सीमा से सटे एक गांव की है। यहां रहने वाले एक किसान के परिवार में बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी। किसान का 18 वर्षीय बेटा इस विवाद को लेकर तनाव में था। बताया जा रहा है कि दोपहर में वह खाना खाने के बाद सोने के लिए कमरे में चला गया, इसके बाद काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने आवाज भ...