अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां द्वारसौं के बबुरखोला गांव निवासी आयुष बिष्ट ने जेईई मेन परीक्षा में 99.2 परसेंटाइल हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। परीक्षा में सफलता के लिए आयुष ने जहां कड़ी मेहनत की, वहीं ऑन लाइन कोचिंग भी ली। इस कार्य में उन्हें गुरु दीपक काचरू ने भी सहयोग किया। आयुष के पिता दान सिंह किसान हैं, जबकि माता भावना देवी गृहणी है। अच्छे अंक हासिल होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। आयुष ने बताया कि वह जीआईसी द्वारसों के छात्र हैं और प्रतिदिन 15 से 16 घंटे पढ़ाई करते हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय माता, पिता और गुरु दीपक काचरू को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...