वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित हो गए। बनारस के सिंधोरा रोड स्थित महुलिया गांव निवासी विवेक कुमार पटेल ने राज्य में सामान्य वर्ग में 10वां और ओबीसी में पांचवां स्थान अर्जित किया है। किसान के इस बेटे ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा अभी बस पहला रण है। असल परीक्षा सिविल सेवा की है, जिसके लिए दिन के आठ से 10 घंटे वह तैयारी कर रहे हैं। महुलिया गांव के किसान रामलोचन पटेल अपने छोटे से रकबे पर खेती के साथ आसपास के गांवों के खेतों में ट्रैक्टर चलाकर रोजी कमाते हैं। परती के दिनों में वह माल ढुलाई करते हैं। किसान के चार बच्चों (दो बेटे, दो बेटी) में तीसरे नंबर के विवेक 332.661 अंकों के साथ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में राज्य में दसवें स्थान पर आए हैं। विवेक ने बताया कि परिवार...