प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज हिन्दुस्तान टीम आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस्ड में मांडा के एक किसान के बेटे ने सफलता प्राप्त कर घर, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मांडा क्षेत्र के खुरमा गांव निवासी किसान शास्त्री कुमार तिवारी के बेटे प्रशांत कुमार तिवारी ने 99.25 परसेंटाइल के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 1359 रैंक प्राप्त की है। प्रशांत ने बताया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से सफलता मिली है। प्रशांत ने जनता इंटर कॉलेज भारतगंज से हाईस्कूल की परीक्षा में प्रशांत को 90 प्रतिशत अंक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। प्रशांत की इस सफलता से परिवार में काफी खुशी व्याप्त है। गंगापार के मोतिहा गांव जगतपुर के शरद कुमार के बेटे सहर्ष कुमार सिंह को सामान्य वर्ग में 5033वीं और...