औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलार बिगहा गढ़ पर के झरहा बधार में एक बगीचा को असामाजिक तत्वों ने उजाड़ दिया है। इसमें कई फलदार एवं छायादार पेड़ के लगाए गए पौधे नष्ट हो गए हैं। इस मामले में स्थानीय किसान सुदर्शन सिंह ने थाने को आवेदन दिया है। इसमें लाखों रुपए मूल्य के पेड़ के पौधे नष्ट होने का जिक्र किया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रभावित किसान का आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...