मेरठ, अगस्त 31 -- यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल नन्हा चीकू जब से घर में आया है तब से किसान राजवीर के परिवार में खुशियां छा गई हैं। हिरण का यह बच्चा करीब एक सप्ताह पहले कुत्तों के झुंड से घिरा हुआ था। राजवीर ने कुत्तों को भगाकर इसकी जान बचाई थी। एक ही रात में किसान के परिवार से इस मासूम को इतना प्यार मिला कि वह जंगल में बार-बार छोड़े जाने के बाद भी घर आ पहुंचता है। बच्चे इसे प्यार से चीकू नाम से पुकारते हैं। इंसान और जानवर के प्यार की अनूठी दास्तान इंचौली के जलालपुर गांव के लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई है। ग्राम प्रधान डॉ राजेश्वर सैनी ने बताया कि गांव के छोर पर किसान राजवीर सैनी का मकान है। एक सप्ताह पहले किसान के घर के बाहर हिरण का बच्चा, कुत्तों से घिरा हुआ था। किसान ने कुत्तों को भगाकर उसकी जान बचाई।...