अमरोहा, अक्टूबर 23 -- नौगावां सादात। घर में घुसकर किसान समेत परिवार के अन्य लोगों पर हमला कर दिया गया। लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई की गई। मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई से पहले पुलिस जांच कर रही है। एफआईआर के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला में किसान यामीन का परिवार रहता है। उनका आरोप है कि बीती 20 अक्तूबर की दोपहर उनकी बेटी सुरकीन घेर में बंधे पशुओं को चारा डालने गई थी। जैसे ही वह चारा डालकर वापस घर लौटने लगी तो रास्ते में गांव के रहने वाले नसरू की पत्नी छोटी बेवजह गालियां देने लगी। सुरकीन चुपचाप अपने घर आ गई। इसके बाद में तालिब, अमन, माजू, फखरुद्दीन और मोहम्मद जान लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और यामीन के अलावा पत्नी जानवी, बेटे मोमीन, पुत्रवधू समीना पर जान से मारने की न...