उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। समाजवादी पार्टी के युवा नेता कपिल गुमावली साथियों के साथ शुक्रवार को पहाड़गांव निवासी मृतक किसान तुलसीराम के परिजनों से मिले। किसान नेता कपिल गुमावली ने मृतक किसान के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया। मृतक किसान के बेटे मस्ताना ने बताया पिछले दिनों बेमौसम बरसात एवं बढ़ते बैंक के कर्जे से किसान तुलसीराम परेशान रहते थे। युवा नेता ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किसान आए दिन आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। कहा, उत्तर प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ हो, ताकि किसान आत्मघाती कदम न उठाएं। कहा इंसान पूरी तरह से हताश होता है तभी ऐसे कदम उठाने पर मजबूर होता है। इस मौके पर छोटू पहलवान, रानू पिरौना, अभिषेक यादव, रामजी पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...