बरेली, जुलाई 27 -- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद परिवार वालों ने हत्यारोपी ग्राम प्रधान समेत चारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने दबिश दी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सीओ ने टीम गठित करके आरोपियों को गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में हत्या का मामला बढ़ाने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को फरीदपुर के बंजरिया गांव के पप्यू की पैमाइश के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पप्पू का शव थाने लाकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने पप्पू का शव पोस्टमार्टम को भेजा। देर रात पप्पू के बेटे कल्लू की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान रामरहीस,उनकी पत्नी रामबेटी, विजयपाल उर्फ गुड्डू एवं शिवराज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसान की गला दब...