गंगापार, अक्टूबर 6 -- कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में सोमवार दोपहर एक किसान के ट्यूबवेल पर चोरी का प्रयास करते हुए एक चोर पकड़ा गया। किसान महाराज कुशवाहा जब अपने ट्यूबवेल पहुंचे तो उन्होंने चोर को दीवार तोड़ने की कोशिश करते देखा। पकड़ने पर किसान ने उसे कुछ थप्पड़ जड़े, लेकिन चोर धक्का मारकर भाग गया। बताया गया कि चोर सेमरी गांव के कबाड़ी का बेटा है और रात में साथियों के साथ इंजन व मोटर चोरी की योजना बना रहा था। घटना की जानकारी किसान ने जारी चौकी पुलिस को दी है। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में जारी गांव में चोरों की गतिविधियां बढ़ी हैं। इसी क्रम में रामनरेश बिंद के सोलर ट्यूबवेल की चोरी की दूसरी घटना भी सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...