फरीदाबाद, जून 2 -- बल्लभगढ, संवाददाता। तिगांव थाना क्षेत्र के गांव कौराली में 31 मई की रात चोरों ने किसान के घर को निशाना बनाकर नकद और शादी के कीमती जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कौराली निवासी किसान अजीत सिंह ने बताया कि 7 मई को उसकी दो बेटियों की शादी हुई थी। इनमें से एक बेटी हिमांशी अभी घर पर ही थी। इसलिए उसके जेवरात घर पर ही रखे थे। 31 मई की रात करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान पीछे की दीवार से तीन-चार चोर घर में घुस आए। चोरों ने गोदरेज, अलमारी और बेड को तोड़कर घर में रखा सारा कीमती सामान चुरा लिया। चोरी हुए सामान में दो सोने की कंठी, एक कार, आठ चूड़ियां, दो टीका, चार अंगूठियां, एक जोड़ी कुंडल, दो चेन, दो जोड़ी कार्यक्रम, चार लोंग, एक बि...