अलीगढ़, जून 26 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव प्रेमपुर के एक किसान के घर से कमरे का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोर सोने, चांदी के आभूषण व नगदी सहित लाखों रुपए की चोरी कर ले गए। बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव प्रेमपुर के नवीन कुमार उर्फ भोला पुत्र हरपाल सिंह के अनुसार वह व उसका भाई अन्य दिनों की भांति अपने-अपने कमरों में सो गए थे, बच्चे छत पर सो रहे थे। एक कमरे का ताला लगा हुआ था। जिसमें उनका आभूषण व कीमती सामान रखा था। रात को न जाने किस समय चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से तीन जंजीर, दो अंगूठी, कुंडल, टीका, चार जोड़ी तोड़िया, झाले, मंगलसूत्र, तगड़ी, लच्छे, खडूआ, चंदा, सूरज आदि सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा करीब 17 हजार रुपए की ...