फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 6 -- शमसाबाद । एक िकसान के घर से चोर नगदी के साथ जेवर ले गये । घटना को लेकर पुिलस को जानकारी दी गई । पुिलस की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की । मिल्किया दलेलगंज गांव निवासी किसान अनूप कुमार राजपूत के पुराने घर में पत्नी अपने बच्चों के साथ सो रही थी । रात लगभग 12 के समय चोर दीवार के सहारे घर में घुसे और कमरों में रखे बक्से में 25000 रुपये की नगदी एक जोड़ी झुमकी एक चांदी की करधनी एक जोड़ी झाले एक जोड़ी पायल और दो सोने की अंगूठी चोरों ने पार कर ली । गेट का दरवाजा खोलकर चोर मौके से फरार हो गए । दरवाजा खोलते समय खटपट की आवाज से पत्नी की नींद खुल गई जब घर में कमरों के गेट खुले देखे तो उसने दूसरे घर में सो रहे पति को जानकारी दी और चीख पुकार मचाई तब तक चोर मौके से फरार हो गए थे । गांव के लोग रात में ही घटना स्थल पर पहुंचे । ...