सहारनपुर, नवम्बर 23 -- नकुड़। नकुड़ के गांव लद्धेबांस में दुल्हन पक्ष शादी में व्यस्त था। इस बीच चोर ने घर में घुसकर 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। रविवार को गांव लद्धेबांस निवासी नरेश ने बताया कि शनिवार को उसके बड़े भाई रमेश की बेटी की शादी थी। कार्यक्रम के घर के पास था। दोपहर करीब तीन बजे परिवार के सभी लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी दौरान चोर ने उनके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर करीब दस लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोर को घर से निकलते हुए एक 12 साल के बालक ने देख लिया और हलवाई को बताया, लेकिन हलवाई ने बच्चे की बात पर ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद अन्य परिजन घर आए तो चोरी का पता चला। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक कंधे पर ...