रामपुर, नवम्बर 9 -- किसान के घर में घुसा तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। माजरा देख किसान व उसके परिजन हतप्रभ रह गए। सभी ने खुद को कमरे के भीतर बंद कर लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल हुई तब अन्य ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग पर तेंदुआ पकड़ने के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। घटना क्षेत्र के गांव हसनपुर-उत्तरी के मझरा बढ़पुरा शेखुपुरा में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। इस गांव के निवासी कमलप्रीत सिंह के घर में घुसा तेंदुआ आंगन में टहल रहे कुत्ते को जबड़े में दबाकर उठा ले लिया। घटना देख परिजनों की चीख निकल गई। सभी ने आनन-फानन में खुद को कमरे में बंद कर लिया। कमलप्रीत सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद ...