लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- पलियाकलां। तिकोना फार्म में तेंदुए ने एक किसान के घर पर हमला बोलते उसके पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए की आमद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। कस्बा के तिकोना फार्म निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि रविवार की रात उनके घर एक तेंदुआ घुस गया और घर में बंधे पालतू कुत्ते को उठा ले गया। जानकारी होने पर आसपास तलाश करने के बाद कुत्ते का शव बरामद हुआ। जिसके बाद उसको एक गड्ढ़े में दफन कर दिया। लेकिन तेंदुआ वहां भी चक्कर लगाता रहा। तेंदुए की लगातार आमद से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर वन विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। तेंदुए के पगचिन्ह भी मौके से बरामद हुए हैं। तेंदुए की आमद से आसपास के कई गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...