लखनऊ, मई 22 -- मोहनलालगंज, संवाददाता मोहनलालगंज और नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने किसान के घर डकैती में शामिल पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 25 हजार का इनाम था। किसान के घर घुसे बदमाशों ने भागते वक्त फायरिंग की थी। पर, गोली गिरोह के सदस्य को लगी थी जिसके शव को आरोपित रेलवे लाइन किनारे फेंक कर भागे थे। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि सीतापुर लोनियनपुरवा निवासी पूर्व प्रधान रामजीवन उर्फ बुचऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर 25 मार्च की रात भैदुआ निवासी किसान गंगाराम के घर धावा बोला था। छत के रास्ते से घर में दाखिल हुए बदमाशों को देख किसान की बहू ने शोर मचाया था। एसीपी ने बताया कि वारदात में शामिल सात आरोपितों को मुठभेड़ में पकड़ा गया था। पूर्व प्रधान पर 25 हजार का इनाम था जिसे बुधवार को दबो...