फतेहपुर, मई 4 -- धाता। थाना क्षेत्र के सिहारी पट्टी में 29 अप्रैल की रात हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पहले से ही जेल में है, जिसे घटना के समय ग्रामीणों ने पकड़ा था। 29 अप्रैल की रात करीब दो बजे किसान वीरेंद्र सिंह के घर बदमाश छत के रास्ते किसान घुसे थे। उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया था। किसान वीरेंद्र सिंह ने एक बदमाश को पकड़ लिया। बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए धारदार हथियार से किसान पर हमला कर दिया। इस हमले में किसान की नाक कट गई थी। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य भाग निकले। थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने बताया कि पकड़े गए बदमाश रमेश कुमार सरोज से पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के चकनारा गांव से दो बदमाशों महेश ...