गिरडीह, जुलाई 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। लुप्पी पंचायत के लोधरातरी के किसान बिनोद यादव के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने रविवार रात 21 हजार नगदी सहित चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। गृहस्वामी को सुबह में घटना की जानकारी हुई। तब भुक्तभोगी ने आवेदन देकर बेंगाबाद थाना को इसकी सूचना दी। थाना को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि वे नया घर में सोये हुए थे। परिवार के अन्य सदस्य पुराने घर पर ही सोए हुए थे। देर रात अज्ञात बदमाश कमरे में रखे दो बैग चुरा कर ले गये और घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बैग खाली कर उसे फेंक दिया। बताया जाता है कि बैग से नगदी सहित चांदी की हंसुली, एक जोड़ा सिकड़ी, दो मठिया, एक जोड़ी पायल एवं जमीन के कागजात की चोरी कर ली। बतला दें कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत लुप्पी के एक मेडिकल का ताला तोड़कर बदमाशों ने ...