गुमला, मई 21 -- रायडीह। प्रखंड के सिलम गांव निवासी किसान घुड़ा उरांव के घर से सोमवार रात्रि चोरों ने गोहाल से आठ बकरियां चुरा लीं। किसान ने रायडीह थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।घुड़ा उरांव ने अपने आवेदन में बताया कि रोजाना की तरह रात में बकरियों को गोहार में बंद कर वे परिवार समेत सो गए थे। मंगलवार सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि गोहार का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी आठ बकरियां गायब हैं। आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की गई, लेकिन बकरियों का कोई सुराग नहीं मिला। किसान ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...