लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- पलिया तहसील क्षेत्र के गांव बेला कलां में मंगलवार की रात एक खेत में तेंदुए के पग चिह्नों के निशान दिखाई दिए हैं। सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर पहुंचे थे ग्रामीणों ने देखा की खेत में शिकारी जानवर के पग चिह्नों के निशान छपे हुए हैं। ग्रामीणों ने गांव वालों को सावधान व सतर्क रहने की बात कही। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया। रेंजर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जो खेत में निशान दिखाई दे रहे हैं वह तेंदुए जैसे लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम गश्त के लिए भेजी गई है। उन्होंने गांव वालों से सतर्क रहने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...