बिजनौर, मई 4 -- गांव सेढ़ी के जंगल में गोवंश की हत्या का मामला सामने आया है। किसान ने मामले में पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी विकास पुत्र नौबहार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक मई की सुबह अपने खेत पर काम करने के लिए गया था। खेत पर देखा तो गोवंश कटा हुआ पड़ा था। घटना को देख वह डर गया। उसे भय सताने लगा कि आरोपियों ने उसे फंसाने के मकसद से खेत में गोवंश तो नहीं काटा है। उसने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। आरोप है कि तीन दिन पहले शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उधर आधा दर्जन महिलाओं ने इसी मामले में एसपी से शिकायत कर आरोप लगाया कि पुलिस ने गौवंश हत्या के मामले में एक मई को उन...