जहानाबाद, फरवरी 17 -- रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के लालू बीघा गांव निवासी एक किसान ने बैंक खाते में अज्ञात साइबर फ्रॉड के द्वारा पैसा डालने के कारण किसान के बैंक खाते को सील कर दिया गया जिसको लेकर उक्त किसान लालू बिगहा गांव निवासी बबन यादव ने थाने में आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 13 फरवरी को 2 बजे 10 हजार रूपए साइबर फ्रॉडों के द्वारा मेरे बैंक खाते में डाल दिया गया है, जब मैं 17 फरवरी को अपने खाते से पैसा निकालने के लिए गया तो पता चला कि मेरे खाते में साइबर फ्रॉड द्वारा पैसा डाला गया है। जिसके कारण उनके खाते को सील कर दिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...