हाथरस, मई 4 -- सादाबाद। गांव नगला दुर्जिया के एक किसान के एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक अनगिनत रकम आ गई। यह रकम 10 नील 01 खरब 35 अरब 60 करोड़ 13 लाख 95 हजार 451 खरब 235 अरब 60 करोड़ 13 लाख 89 हजार 542 रुपए बताई जा रही है। उसने आनन फानन में सादाबाद थाना पहुंचकर तहरीर दी। गांव नगला दुर्जिया मिढ़ावली सादाबाद निवासी महेंद्र सिंह के बेटे अजीत सिंह पेशे से किसान हैं। अजीत सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को उसके एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से 1800 रूपये की रकम गायब हो गई। किसी शातिर ने इस रकम को खाते से गायब कर दिया, लेकिन दूसरे दिन 25 अप्रैल को जब उसने बैलेंस चैक किया तो देखा कि उसके खाते में अनगिनत रकम आ चुकी है। उसने इसकी सूचना मई पुलिस चौकी के अलावा सादाबाद कोतवाली पर दी। उसने बताया कि उसे किसी साइबर अपराधी द्वारा फंसाने की कोशिश की जा रही है। अज...