दुमका, दिसम्बर 28 -- मसलिया प्रखंड अंतर्गत रानीघाघर पंचायत के पहरूडीह गांव में शनिवार शाम करीब 3 बजे एक किसान के खलिहान में अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। इस घटना में किसान अजित हांसदा का लगभग ढाई बीघा धान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने यह खेती गांव के ही एक अन्य किसान से बंटाई पर ली थी और बड़ी मेहनत के बाद धान की फसल तैयार की थी। आग लगने की सूचना सबसे पहले गांव के एक किसान ने दी, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...