हापुड़, फरवरी 28 -- दुर्घटना में घायल होने से एक पैर गंवा चुके पीडि़त किसान को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए आर्थिक मदद की सिफारिश करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने सीएम को पत्र भेजा। सिंभावली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर का किसान अजय कुमार सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसे गंभीर संक्रमण होने पर उपचार के दौरान अपना एक पैर गंवाना पड़ गया था। जिसके कारण उसे अपने परिवार की गुजर बसर कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है, क्योंकि एक पैर न होने से अब उसे खेतीबाड़ी से लेकर कोई दूसरा कामकाज कर पाना भी संभव नहीं है। पीडि़त किसान द्वारा मदद की गुहार लगाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया ने सीएम योगी को पत्र भेजा है। जिसमें पीडि़त किसान को ऑटो बॉक हेल्थ केयर में कृत्रिम पैर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाए जाने की सिफारिश ...