एटा, फरवरी 3 -- पलक झपकते ही साइकिल पर टंगे बैग से एक लाख रूपये पार करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके कब्जे से नकदी सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार तीनों ही काफी शातिर अपराधी है और कई घटनाओं को पहले भी अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेजा हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को सुरेश चन्द्र निवासी मंगरेसर थाना जैथरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि चोरों ने साइकिल पर टंगे एक लाख रूपये से चोरी कर लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। सीओ अलीगंज सुंधाशु शेखर के नेतृत्व में एसएचओ जैथरा शंभूनाथ सिंह, टीम ने सोमवार को घटना में शामिल तीन चोरों को पकड़ा। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम शिशुपाल, राजू उर्फ हरपाल निवासी बल्हारपुर कमालपुर थाना सिढपुरा जिला कासगंज, बंटी निवासी हैदरपुर ...