मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- किसान के द्वारा आत्मदाह करने की चेतावनी पर जागा मिल प्रबंधन। डीजीएम ने अधिकारियों के साथ पहुंच क्रय केंद्र लगाने का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। उत्तम शुगर मिल खाईखेडी के द्वारा गांव छपार में चार गन्ना क्रय केंद्र लगाए जाते है, परंतु इस बार केवल दो ही क्रय केंद्र लगाए गए हैं। एक क्रय केंद्र तो मुर्गी फार्म के पास में लगा दिया है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। किसान सालिम त्यागी ने दो क्रय केंद्र और न लगाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। जिससे मिल प्रबंधन हरकत में आ गया। मंगलवार को डीजीएम अरुण कुमार व डिप्टी कैन मैनेजर छपार पहुंचे और शीघ्र ही एक ओर गन्ना क्रय केंद्र लगाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही किसान शान्त हुए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जुबैर त्यागी, शहजाद त्यागी, साकिर त्यागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...