हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। फसलों को कीटों या विभिन्न रोगों से बचानो के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी निखिल देव तिवारी ने अवगत कराया है कि फसलों को कीटों, रोगों और खरपतवारों से सुरक्षा के लिए जहरीले कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग किया जाता है, जो कि जीवों के साथ-साथ मनुष्यों के लिए भी हानिकारक होते हैं। इसलिए इनका प्रयोग सावधानी पूर्वक किया जाना आवश्यक है। कृषि रक्षा रसायनों का छिड़काव करते समय जाने-अनजाने इनका शरीर के अन्दर पहुँचना या शरीर के सम्पर्क में आना हानिकारक हो सकता है। इसके साथ ही कीटनाशकों के सम्पर्क में आने से भोज्य पदार्थ भी जहरीला हो जाता है। कृषि रक्षा रसायनों के क्रय, लाने व ले जाने, भण्डारण तथा रख-रखाव में भी सावधानी आवश्यक है। अन्धाधुन कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग वायु, जल व मृदा को प्रदूषित कर पारिस्थितिकी तंत्र को भी कुप्रभ...