बलिया, जून 24 -- बलिया, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने किसानों को सलाह दी है कि वह कृषि रक्षा इकाई से ही रसायन की खरीदारी करें। बताया कि सभी ब्लॉक इकाइयों पर 36 प्रकार की दवा और मिनरल्स उपलब्ध हैं। गुणवत्तापूर्ण रसायन और मिनरल्स के प्रयोग से खरीफ फसलों न केवल कीटों से रक्षा होगा बल्कि उत्पादन भी बढ़ेगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खरीफ सीजन के लिए जरूरी रसायन उपलब्ध है। यहां मिलने वाले रसायन गुणवत्ता से परिपूर्ण होते हैं। ऐसे में किसान कृषि रक्षा इकाई से ही रसायन की खरीद करें। चूकि इन दवाओं और मिनरल्स पर अनुदान की व्यवस्था है। वहीं खुले बाजार की दुकानों से रसायन खरीद महंगी होने के साथ उनके गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं होती है। बताया कि एक अनुमान के अनुसार फसलों पर विभिन्न कीटों और रोगों के प्रकोप से उत्पादन लगभग 15 से...