गाज़ियाबाद, मई 3 -- मोदीनगर। पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान एक किसान शनिवार को अपने कुर्ते में आग लगाकर मोदीनगर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच गया। आग देखकर अफरातफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी है। तीन तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 174 शिकायतें पहुंचीं। इनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। मोदीनगर तहसील में एडीएम वित्त सौरभ भट्ट ने शिकायतें सुनीं। दोपहर करीब डेढ़ बजे गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी किसान सत्येंद्र कुमार अपने कुर्ते के निचले हिस्से में आग लगाकर भारत माता की जय बोलते हुए समाधान दिवस में पहुंच गया। आग देखते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने शोर मचा दिया। इसके बाद किसान के कुर्ते में आग को तुरंत बुझा दिया गया। किसान सत्य...