झांसी, मार्च 19 -- तीन दिन में तलब की सीडीओ ने एआर कोपरेटिव से जांच आख्या एक मार्च से खुल गए गेहूं क्रय केन्द्र, किसान कराएं पंजीयन फोटो नंबर 10 विकास भवन सभागार में किसान दिवस दौरान सीडीओ और किसान प्रतिनिधि व अधिकारी। झांसी,संवाददाता । किसान दिवस विकास भवन सभागार में सीडीओ जुनैद अहमद की अध्यक्षता में मनाया गया। इसी दौरान शिकायत कर बताया गया टहरौली में एक क्रय केन्द्र प्रभारी ने मूंगफली 10 कुंतल ली थी । जिसकी न तो सिक्स आर दी और न ही खाते में रकम आई। सीडीओ ने एआर कोपरेटिव को जांच सौंपते हुए 3 दिन के भीतर आख्या मांगी। किसान बैठक में लगातार किसानों द्वारा मूंगफली खरीद की जांच कराए जाने की भी मांग उठाई जा रही है। इसी बीच किसान बैठक में दुर्गा प्रसाद ग्राम रोनी गांव निवासी पाठक पुरा मऊरानीपुर ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति भसनेह तहसील टहरौली क...