बिजनौर, सितम्बर 21 -- थाना शिवालाकला क्षेत्र के गांव सेह में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में किसान चमन की मौत के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी अभिषेक झा ने हल्का दरोगा धर्मेंद्र को निलंबित कर दिया है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। थाना शिवालाकला के गांव सेह निवासी 45 वर्षीय चमन सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह को शनिवार की दोपहर पुरानी रंजिश में गांव निवासी हरदीप, कीतव, उत्तमचंद और डम्पी ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। शोर मचाने पर मृतक का बेटा राजन और पत्नी मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। परिजन गंभीर हालत में चमन को बिजनौर मेडिकल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत...