प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पंपिंगसेट पर सोने वाले किसान की शनिवार रात गला रेतकर हत्या करने में पुलिस ने बुधवार को छोटे बेटे और उसके दो दोस्तों को जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। अंतू थाना क्षेत्र के घोरहा गांव में शनिवार रात 42 वर्षीय शिवशंकर शुक्ल उर्फ मुन्नू पंपिंगसेट पर सोने गए थे। रात में उनकी गला रेतकर हत्या करने के बाद शव करीब 150 मीटर दूर खेत में फेंक दिया गया। पुलिस घटना के दिन ही हत्या की तह तक पहुंच गई थी। पुलिस को पता चला कि छोटे बेटे को अपने पक्ष में करके जमीन का बैनामा लेने का प्रयास करने वालों ने नाकाम होने पर उसकी हत्या की है। दूसरे दिन शव का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने छोटे बेटे शिवम को हिरासत में ले लिया था। आरोपियों की तलाश में जुटे एसओ आनंदपाल सिंह भदौ...