शामली, जुलाई 15 -- एक माह पूर्व मामौर के जंगल में हरियाणा के किसान देवेन्द्र देशवाल की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी ने एक अन्य आरोपी का नाम भी पुलिस को बताया जिसके साथ मुख्य आरोपियों द्वारा मौबाइल पर कई बार बात किए जाने का दावा किया गया। 16 जुन की सुबह मामौर के जंगल में हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना सनौली के गांव कुराड निवासी किसान देवेन्द्र देशवाल की चाकू से गोदकर व गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतक के बेटे रोहित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद तीन हत्यारोंपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। वही मामले में हिन्दु संगठन के लोग आरोपियों पर रासुका लगाये जाने की मांग कर चुके है। सोमवार को मृतक किसान की पत्नी सुसीता कोतवाली पहुंची। मृतक की पत्नी ने कोतवाल को बताया कि हत्या के आरोप में जेल भेजे गये आरोपियों से एक अन्य युवक ...