अलीगढ़, मई 26 -- -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद खैर थाना क्षेत्र के गांव नगला धुंधी में जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को परिजन एसएसपी कार्यालय पहंुचे। वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस संबंध में एसएसपी ने जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गांव नगला धुंधी निवासी पवन की बीते 13 मई को खेत पर खनन करने वालों ने जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी थी। उसका भाई खेत पर पहंुचा तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला था। भाई की ओर से नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में काफी संख्या में एकत्रित लोग एसएसपी कार्यालय पहंुच गए। वहां नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस संबंध में एसएसपी संजीव सुमन ने जांच कर निष्पक्ष ...