बदायूं, सितम्बर 2 -- बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के शहजादनगर गांव में किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह सनसनीखेज वारदात तीन जुलाई की रात उस समय हुई थी, जब गांव के रहने वाले 65 वर्षीय किसान रामपाल शर्मा गर्मी के चलते अपने घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे। उसी दौरान मोहल्ले में एक बारात चढ़ रही थी और इसी बीच धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात ने गांव में दहशत फैला दी थी। घटना के बाद मृतक के बड़े बेटे बृजेश शर्मा ने गांव के ही रेवाराम, उसके बेटे प्रेम और भतीजे पवन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बृजेश का आरोप था कि घटना से एक दिन पहले रेवाराम उनके घर के सामने आकर गाली-गलौज कर रहा था। जब परिवार ने विरोध किया तो रेवाराम बौखला गया और उसी र...